केके पाठक द्वारा बिहार में रक्षाबंधन समेत कई छुट्टियों में कटौती को लेकर राज्य में विवाद मचा हुआ है। सूबे के कई शिक्षक संघ इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। कई विद्यालयों में तो टीचर काली पट्टी बांधकर आ रहे हैं। इस सबको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में एक टूक जवाब देते हुए कहा है कि कुछ भी गलत नहीं हो रहा है। सब कुछ सही है और अगर कोई समस्या है तो हमसे आकर मिलिए हम समाधान करेंगे।
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। सब लोग झूठ बोलते रहते हैं। सब कोई यहां पर पढ़ना और पढ़ाना चाहता है। इसमें यहां कहां कोई बुराई दिख रही है। हम लोग तो यहीं चाहते है कि सब कोई पढ़े तो इसी को लेकर ये सब हो रहा है। इसमें तो कोई गलत बात नहीं है। अधिकारी और शिक्षा विभाग तो फैसला लेते है इसमें गलत क्या है। अगर किसी को कोई शिकायत है तो हमसे आकर मिले हम तो सबका सुनते रहे हैं और आगे भी सुनेंगे।