जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बिजली बिल अधिक आने की तीन शिकायतें पहुंची। एक व्यक्ति ने शिकायत की कि निरंतर समय पर बिजली बिल के भुगतान के बाद भी अचानक 38 हजार का बिल आ गया है। सभी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग को दिया है। साथ ही यह भी कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी जांच करें।
सीवान के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि वहां डस्टबीन खरीद में घोटाला हुआ है। दरभंगा के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि स्वच्छता योजना में बिना शौचालय का निर्माण कराये राशि का भुगतान कर दिया गया। 2012-13 में राज्य खाद्य निगम में हुए गबन की शिकायत एक व्यक्ति ने की। सीएम ने इन मामलों की जांच का निर्देश दिया। मुंगेर के एक व्यक्ति ने कहा कि पिछले वर्ष धान खरीद का पैसा अब तक नहीं मिला है। सीएम ने सहकारिता विभाग को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। पश्चिम चंपारण से आयी एक महिला ने कहा कि उनके पति वन रक्षी थे। उनके निधन के बाद अनुकंपा पर आश्रित को अब तक नौकरी नहीं मिली है। कैमूर के फरियादी ने कहा कि उनके गांव के सभी घरों में नल का जल नहीं पहुंचा है।