बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हो रही मौतों को देखते हुए आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंच चुके हैं. बता दें कि सीएम नीतीश मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चमकी बुखार के रोकथाम का जायजा लेने पहुंचे हैं. इसके साथ ही उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी पहुंचे हैं. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि सीएम के दौरे को लेकर मीडिया पर पाबंदी लगा दी गयी है. अस्पताल परिसर की बात करें तो यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पुलिस और STF के जवानों ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
दरअसल यह मामला इसलिए भी गरमाया हुआ है क्यूंकि मुजफ्फरपुर में बच्चों के मौत का आकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. आज कुल 17 बीत चुके हैं और आज हमारे बिहार के सीएम की नींद खुली है. इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान जब सीएम नीतीश से मीडिया ने मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत पर जब सवाल पूछा कि अब तक वह मुजफ्फरपुर क्यों नहीं पहुंचे तो इसपर नीतीश कुमार ने सीधे पल्ला झाड़ दिया और कोई जवाब दिए बिना वहां से चलते बने.
बता दें कि सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम एसकेएमसीएच में बीमार बच्चों से मुलाक़ात कर रहे हैं. कल देर रात दो और बच्चों की मौत हो गयी है. अब तो यह आकड़ा 107 पहुंच चुका है. ऐसे में सीएम नीतीश का आना बच्चों के परिजनों के लिए एक आशा की किरण जैसी जरुर होगी. हालांकि अब देखना होगा कि सीएम नीतीश क्या कुछ सुविधा मुहैया कराते हैं.
मिल रही जानकारी के अनुसार बीमार बाच्चों के अस्पताल आने का सिलसिला लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश के पहुंचने के ठीक पहले 2 बच्चों ने दम तोड़ा है.
Input : Live Cities