मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के दौरान 14 फरवरी काे मुजफ्फरपुर आएंगे। अपनी यात्रा के दूसरे चरण में वो सकरा के विशुनपुर बघनगरी एवं सकरा वाजिद पंचायत जाएंगे। इस दाैरान वे गांवों में चलने वाली याेजनाओं का निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि वो कई याेजनाओं का उद्घाटन भी कर सकते है। उनकी यात्रा का रूपरेखा तैयार होते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
इस बाबत डीडीसी आशुताेष द्विवेदी, एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश, डीआरडीए निदेशक समेत अन्य पदाधिकारियाें ने शनिवार को दाेनाें पंचायताें का भ्रमण किया। एसडीओ पूर्वी ने बताया कि समाधान यात्रा के क्रम में सीएम सकरा आएंगे।
एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम स्थल का चयन करने के लिए वो भ्रमण पर गए थें। रविवार काे यह तय हो जायेगा कि कौन सा कार्यक्रम कहा
होगा।
गौरतलब है कि विशुनपुर बघनगरी पंचायत बिहार की पहली ओडीएफ पंचायत है। इस पंचायत में शहरों की तरह साफ-सफाई के साथ–साथ ग्रामीणाें के स्वराेजगार संबंधी कई महत्वपूर्ण याेजनाएं चल रही हैं। जिनमें कचरे से खाद बनाने के साथ हस्तकला आदि के काम भी चल रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान सीएम इन याेजनाओं को देखेंगे।