पटना एम्स के विस्तार के लिए राज्य सरकार 27 एकड़ जमीन का आवंटन जल्द करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एम्स के पहले दीक्षांत समारोह के अवसर पर यह घोषणा की।
एम्स प्रशासन की मांग पर 330 करोड़ रुपये मूल्य की यह जमीन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजनों को यहां ठहरने में दिक्कत होती है। इसलिए परिजनों के लिए 348 बेड की धर्मशाला का निर्माण भी जल्द पूरा होगा। एम्स को कुछ और भी सहूलियत चाहिए तो राज्य सरकार तैयार है। समारोह में मौजूद चिकित्सकों से उन्होंने कहा कि आपलोग बढ़िया काम कर रहे हैं। यहां सभी प्रकार की सर्जरी एवं अन्य जटिल रोगों का इलाज बेहतर ढंग से होता है। कोरोना में बिहार में सबसे बढ़िया काम करने वाला अस्पताल पटना एम्स था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एम्स के निर्माण के समय से ही राज्य सरकार सभी सहूलियत दे रही है। वर्ष 2005 में जब मैं मुख्यमंत्री बना तो हमने कहा कि एम्स का निर्माण तेजी से हो। मैं हमेशा आकर एक-एक चीज देखता था। जमीन का चयन भी हमने किया। देरी होने पर तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से अपील की। 25 सितंबर 2012 के उद्घाटन समारोह में भी मैं था। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की ओर मुखातिब होकर कहा कि नई तकनीक आने से आज कल पुरानी चीजें लोग याद नहीं रखते हैं। एम्स के लिये एलिवेटेड सड़क भी बनवाई।
Source : Hindustan