मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में हर क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने कई नई योजनाओं का ऐलान किया।

रिंग रोड का निर्माण होगा

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुजफ्फरपुर के पूर्वी भाग में रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। इस रिंग रोड के बन जाने से न केवल शहर में जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि सीतामढ़ी, दरभंगा और राष्ट्रीय उच्च पथ-527 (सी) की ओर जाने में समय की बचत होगी।

रामदयालु चौक पर जाम की समस्या का समाधान

रामदयालु चौक और गोबरसही के रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मधौल-रामदयालु पथ का चौड़ीकरण भी होगा, जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सकेगा।

अन्य प्रमुख सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण

मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सड़कों और पुलों का निर्माण किया जाएगा:
1. सबहा चौक से मरीचा तक पथ का निर्माण: यह पथ काफी महत्वपूर्ण है और इसके निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी।
2. चाँदनी चौक से बखरी रोड बाईपास का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण: इस सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा।
3. चाँदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल सहित सड़क का चौड़ीकरण: इस परियोजना से क्षेत्र में आवागमन और भी आसान हो जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में पुल और सड़कों का निर्माण

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की:
• चंदवारा पुल के पहुँच पथ का निर्माण।
• गायघाट प्रखंड में भटगामा से मधुरपट्टी घाट तक पुल का निर्माण।
• औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत और मथुरापुर पंचायत में तीन पुलों का निर्माण।
• बंदरा प्रखंड में बड़गांव से शंकरपुर तक सड़क का निर्माण।

बैरिया बस स्टैंड का नया नाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड का नाम अब अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर रखा जाएगा।

हर जरूरत को पूरा करने का वादा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी कार्यों के अलावा मुजफ्फरपुर जिले में जो भी आवश्यकताएं होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार हर क्षेत्र में विकास के काम कर रही है और आगे और तेजी से कार्य किए जाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के लोगों को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से जिले का स्वरूप बदलेगा और शहर में यातायात और अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD