उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) पी’ड़‍िताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं (Muslim) के अलावा हिंदू महिलाओं (Hindu Women) के अधिकारों पर भी बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि पुलिस दूसरी शादी करने वाले हिंदू पुरुष पर भी का’र्रवाई करे. प्रमुख सचिव गृह को इसीलिए बुलाया गया है कि वो उन मा’मलों को देखें, जहां पुलिस काम नहीं कर रही है और उन पर का’र्रवाई करे.

सीएम योगी ने बुधवार को कहा, ‘उत्‍तर प्रदेश में पिछले एक साल में 273 ट्रिपल तलाक के मामले सामने आए थे. सभी 273 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई. मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने तीन तलाक की कुप्रथा पर प्रहार किया. जिन महिलाओं ने तीन तलाक के लिए लड़ाई लड़ी, उनको भी धन्यवाद. मुस्लिम समाज में बंदिशें बहुत ज्यादा हैं. हमारी बहनों ने ट्रिपल तलाक के मामलों को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ा. प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाली महिलाओं को जो राह दिखाई है. अब इस पर चलना है.’

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को बंद करने का पांच बार आदेश दिया गया था. शाह बानो केस में भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद तुष्टीकरण की नीति अपनाई गई. उसके बाद समाज को बांटते हुए सेकुलरिज्‍म की बात करते रहे. यहां तक कि आज सोशल मीडिया के जरिए भी ट्रिपल तलाक दिया जा रहा है. ऐसे में यह कानून बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि तोड़ना बहुत आसान होता है लेकिन जोड़ना उतना ही मुश्किल होता. हमारी लड़ाई जोड़ने की है. हर नारी को जीने का और बच्चों को सम्मान से आगे बढ़ने का अधिकार मिलना चाहिए.

 

Input : News18

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.