उत्तर प्रदेश में आज जनता के फैसले का दिन है. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हुए एक घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. शुरुआती रुझान काफी चौंकाने वाले दिख रहे हैं. गोरखपुर की सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. दरअसल सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होती है. योगी आदित्यनाथ ने 2017 में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. ऐसे में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2017 सितंबर में ही एमएलसी का चुनाव लड़ा और निर्विरोध जीत दर्ज की. एमएलसी का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है, ऐसे में उनके पास अभी माननीय के तौर पर एक वर्ष और बचा है. एग्जिट पोल की बात करें तो सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट पर जीत दर्ज करते हुए बताए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट से सीएम योगीकी उम्मीदवारी ने दुनिया के कोने-कोने से लोगों को इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक कर दिया है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी रिकॉर्ड मतों के अंतर से विधानसभा में पहुंचकर यूपी की सियासत में नया इतिहास रचेंगे. बता दें कि गोरखपुर सीट पर सीएम योगी सहित कुल 12 उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी ने यहां से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे उपेन्द्र दत्त शुक्ल (स्वर्गीय) की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा था. जबकि बसपा से ख्वाजा शमसुद्दीन और कांग्रेस से चेतना पांडेय मैदान में थीं.