प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 अन्य घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना की जांच के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की है। सीएम योगी ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की मौत बेहद दुखद है और यह मर्माहत करने वाला है। उन्होंने बताया कि मेला प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन की तत्परता से जो भी व्यवस्थाएं की जा सकती थीं, वे की गईं।
सीएम ने घटना के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया और बताया कि न्यायिक आयोग इस घटना की जांच करेगा। राज्य सरकार ने इस मामले की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए समय सीमा तय की है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुख्य सचिव और डीजीपी प्रयागराज का दौरा करेंगे और सभी मुद्दों पर गौर करेंगे।
मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा हुआ था, जिसके कारण अखाड़ा मार्ग पर भगदड़ मच गई और इस दुर्घटना में 90 से अधिक लोग घायल हुए। इस हादसे के बाद 36 लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।