राज्य में अस्वीकृत किए जा चुके राशन कार्ड के आवेदनों की फिर से जांच की जाएगी। आवेदनों की जांच तीन दिनों में पूरी की जाएगी। रविवार को राज्य में राशन कार्डधारियों को एक-एक हजार रुपए के भुगतान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने लोगों के राशन कार्ड के आवदेन अस्वीकृत हो गए हैं या पेंडिंग हैं, उन सभी आवेदनों की फिर से समीक्षा करें। ऐसे राशन कार्ड जो स्वीकृत हैं और किसी कारणवश अभी तक निर्गत नहीं हो पाए हैं, उनका भी जल्द निपटारा करें। ताकि लॉक डाउन की वजह से परेशानी में पड़े लोगों की मदद की जा सके। मुख्यमंत्री ने दूसरे प्रदेशों में लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए की विशेष सहायता जल्द से जल्द भेजने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि एप पर मिले आवेदनों की जल्द से जल्द जांच करके सहायता राशि ट्रांसफर की जानी चाहिए।
लोग घबराएं नहीं, सरकार हर पल खड़ी है साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार हर स्तर पर राज्यवासियों के साथ खड़ी है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। सबके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।