बिहार के मुजफ्फरपुर में आज पिकअप और बस की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका शव गाड़ी में ही फंस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला गया। वहीं बस के कुछ लोग चोटिल भी हो गए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र का है।

शुक्रवार को जिले के करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ बस और पिकअप वैन के बीच भिड़ंत हो गयी। पिकअप वैन सरैया की ओर आ रही थी जबकि बस मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही थी। तभी चमरुआ के पास दोनो की आमने सामने से टक्कर हो गयी। पिकअप आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौत हो गयी। चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस के चोटिल यात्रियों को स्थानीय स्तर पर उपचार करवाया गया है।

पूरे मामले को लेकर करजा थाना प्रभारी राजेश कुमार राकेश ने जानकरी दी कि बस और पिकअप के बीच टक्कर हुई है। जिसमें पिकअप चालक की मौत हो गई है। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...