गूगल अकाउंट के लिए पासवर्ड से मुक्ति मिल गई है. गूगल ने नया Passkeys फीचर रोल आउट किया है. इसके जरिए किसी भी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स में आसानी और सुरक्षित ढंग से साइन इन किया जा सकता है. गूगल ने अपने ब्लॉग में इसे बिना पासवर्ड के भविष्य की तरफ एक बड़ा कदम कहा है. पासकीज फीचर के आने के बाद कई अलग-अलग पासवर्ड को याद रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

साइन इन करने का नया तरीका

गूगल के ब्लॉग के मुताबिक पासकीज वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स में साइन इन करने का नया तरीका है. आप जिस पासकीज के जरिए अपना मोबाइल अनलॉक करते हैं उसी से आप अपने ऐप या वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं. इसमें, फिंगर प्रिंट, फेस स्कैन, पिन स्क्रीन लॉक आदि शामिल है. वहीं, पासकीज ऑनलाइन अटैक जैसे फिशिंग से सुरक्षित रहती है. इसके अलावा ये एसएमएस या फिर वन टाइम कोड से भी ज्यादा सुरक्षित है.

गूगल अकाउंट पर ऐसे सेट करें Passkeys

गूगल के ब्लॉग के मुताबिक गूगल अकाउंट में पासकीज की सुविधा उपलब्ध है. इसे सेट करने के लिए आपको g.co/passkeys पर जाना होगा. वहीं, गूगल वर्कस्पेस अकाउंट्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स को साइन इन के दौरान एंड यूजर्स को पासकीज देने की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी. हालांकि, पासकीज को पूरी तरह से रोल आउट करने में अभी वक्त लगेगा. इस कारण पासवर्ड और टू स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा फिलहाल उपलब्ध होगी.

गूगल के मुताबिक पिछले कुछ वक्त से गूगल ने अपनी सर्विस जैसे Docusign, Kayak, PayPal, शॉपिफाई और याहू में पासकीज फीचर को अपडेट किया था! जापान ने अपने यूजर्स के लिए पहले ही स्ट्रीमलाइन साइन इन फीचर का ऑप्शन दिया है. आज से गूगल अकाउंट यूजर्स भी पासकीज के फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Source : Zee Biz

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD