मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की स्मृति को संजोने के उद्देश्य से सरैयागंज टावर पर उनके नाम अंकित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया जाएगा। नगर आयुक्त सह एमएससीएल के एमडी विक्रम विरकर ने इस संबंध में एसडीओ पूर्वी को पत्र भेजा है, जिसमें कमेटी के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का अनुरोध किया गया है।

इसके साथ ही नवयुवक समिति ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की सूची भी प्रशासन को सौंपी गई है। इस सूची में अमर शहीद जुब्बा सहनी, बैकुंठ शुक्ल समेत 100 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शामिल हैं।

सरैयागंज टावर का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया है, और अब इसे ऐतिहासिक महत्व देने के लिए वहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अंकित किए जाने की योजना बनाई गई है। प्रशासन द्वारा जल्द ही कमेटी का गठन कर इस कार्य को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD