रेल थाने पर फरियादियों के साथ रेल पुलिस के अधिकारी व जवान शालिनता से पेश आएंगे। उनकी समस्या सुनने के साथ ही चाय-पानी देंगे। फरियादियों को बैठने के लिए कुर्सी दी जाएगी। रेल एसपी कुमार आशीष ने सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक के दौरान इस बारे में निर्देश दिया।
संयुक्त भवन स्थित कार्यालय में हुई बैठक में रेल एसपी ने कहा कि अपने तौर-तरीकों में बदलाव कर पीड़ितों की पीड़ा को कम कर सकते हैं। अपराध नियंत्रण एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने ट्रेनों में चोरी व छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पेट्रोलिंग को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया। लंबित वारंट, चार्जशीट, कुर्की अन्य आदेशों का समय पर तामिला करने का निर्देश दिया। स्टेशनों पर नशाखुरानी की घटनाएं रोकने के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने प्रमुख कांडों की समीक्षा की। इस दौरान अपराधियों की गिरफ्तारी व चार्जशीट करने का निर्देश दिया। मौके पर रेल डीएसपी अतनु दत्त, इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव व रेल थानेदार निदेश कुमार साहू थे।
Source : Hindustan