पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में शनिवार को अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने शिकायत दर्ज करायी है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दायर अपनी शिकायत में कहा है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत के खिलाफ परमा’णु यु’द्ध और अन्य आपत्तिजन’क बयान को आधार बनाया गया है. साथ ही शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का उम्र 65 बताते हुए पता इस्लामाबाद बताया है. शिकायत में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को एक बार फिर परमाणु युद्ध की धमकी दी है.
परमाणु संपन्न दोनों देशों के बीच यदि युद्ध छिड़ता है तो इसका असर दुनिया भर में होगा. साथ कश्मीर में विशेष दर्ज खत्म कर लिया और 80 लाख लोगों पर पाबंदी लगा दी. अपने भाषणों को ज्यादातर इस्लामिक आतंक और दुनिया को जंग से डराने पर केंद्रित रखा.
साथ ही चेतावनी दी कि भारत अगर कश्मीर से कर्फ्यू हटायेगा तो वहां खून-खराबा होगा. अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभियुक्त (इमरान खान) ने जानबूझ कर ऐसा बयान दिया है, जिससे देशद्रोह और विद्रोह उत्पन्न हो या लोक शांति के खिलाफ अपराध हो और विभिन्न लोगों के बीच घृणा और वैमनस्यता पैदा हो.
Input : Prabhat khabr
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)