कोरोना वायरस संक्रमण को जानबूझकर छुपाने के आरोप में मशहूर सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के कोर्ट में शनिवार को परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए सुनवाई की तारीख 31 मार्च मुकर्रर की गई है।
यह लगाया आरोप
परिवाद में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि 10 मार्च को सिंगर कनिका कपूर एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई। वहां से लखनऊ आई। जहां 13 से 15 मार्च के बीच तीन पार्टियों में गईं ।जिसमें तीन सौ लोग शामिल हुए। इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह एवं स्वजन साथ थे। अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी उस कार्यक्रम में शामिल थी।
दुष्यंत सिंह संसद के सत्र में भाग लेने वाले थे। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि वीआइपी कल्चर का लाभ उठाकर आरोपित सिंगर ने जानबूझकर लापरवाही बरती। जानकारी छुपाकर इतने बड़े कोरोना वायरस संक्रमण को फैलाने का काम किया। देश में दहशत का माहौल कायम की। काफी लोग भयभीत हो गए हैं । यह सब साजिश के तहत किया गया।
उत्तर प्रदेश में कनिका के खिलाफ दायर की गई एफआइआर
वहीं, उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।कनिका कपूर पर जानकारी छिपाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। उनपर आईपीसी की धारा 182, 269, 270 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। कनिका कपूर के खिलाफ आपातकालीन स्थिति में अपनी बीमारी छिपाने और लापरवाही बरतने को लेकर एएफआइआर दर्ज की गई है।
कनिका कपूर ने लखनऊ के ताज होटल में एक पार्टी में भाग लिया था।कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कल्पना टावर पहुंची और उसे सेनेटाइज किया। कनिका कल्पना टावर में ही ठहरी थीं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिंगर कनिका कपूर की सभी पार्टियों की जांच के आदेश दिए गए हैं।जिलाधिकारी लखनऊ इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेंगे।
कनिका कपूर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद उनको एम्बुलेंस से एसजीपीजीआई मे भर्ती किया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। कनिका ने आज इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं। मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रहे हैं।
Input : Dainik Jagran