बिजली बिल की जानकारी नहीं मिलने से परेशान उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी पहल की जा रही। इससे बिजली काउंटर पर बिल की प्रक्रिया जानने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को एक मिस्डकॉल पर बिजली बिल की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से 7666008833 नंबर जारी किया गया है। घर बैठे उपभोक्ता मिस्डकॉल से बिजली बिल की सारी जानकारी ले सकते हैं। हालांकि, जिले में इसकी मॉनीटरिंग के लिए कोई कार्यालय नहीं है।
पटना से ही इस तरह की व्यवस्था की गई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि मिस्डकॉल सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले विद्युत उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि अपना मोबाइल नंबर विद्युत विभाग में जाकर जल्द रजिस्टर्ड करा लें, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाने पर बकाएदारों को रकम ज्यादा होने या फिर समय से बिजली बिल जमा न करनेवालों को एसएमएस के जरिये बिल जमा करने का मैसेज भी मिलता रहेगा।
Input : Dainik Jagran