Bihar Police Constable Recruitment 2019: केंद्रीय चयन पर्षद, पटना ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस और पुलिस की अन्य इकाईयों में चालक सिपाही के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।

Bihar Police Vacancy 2019

इसके तहत कुल 1722 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन योग्य हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के मूलनिवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। यहां जानें रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन समेत 10 अहम बातें-

 

1. सिपाही (ड्राइवर), कुल पद : 1722

(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

2. किस वर्ग के लिए कितने पद

अनारक्षित, पद : 736

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), पद : 169

अनुसूचित जाति, पद : 266

अनुसूचित जनजाति, पद : 23

अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 284

पिछड़ा वर्ग, पद : 176

पिछड़ा वर्ग महिला, पद : 68

3. योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

– इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हल्के व भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। जो 29 नवंबर 2019 से कम से कम एक वर्ष पूर्व जारी किया गया हो।
वेतनामन : 21,700 से 69,100 रुपये।

4. आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष। इसकी गणना एक अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी।

– ओबीसी पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष और महिलाओं के लिए 28 वर्ष।

-एससी/एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है।

5. शारीरिक मापदंड :

लंबाई :

– सामान्य/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर

– आरक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर

– महिला उम्मीदवारों के लिए 155 सेंटीमीटर

सीना :

– सामान्य/ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 81 सेंटीमीटर (फुलाने पर 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद 86 सेंटीमीटर)

– अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 79 सेंटीमीटर (फुलाने पर 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के बाद 84 सेंटीमीटर)

6. चयन प्रक्रिया : योग्यता उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मापदंड परीक्षा/ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

– लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा निर्धारित 100 अंकों की होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा।

– लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

– इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी।

– महिला उम्मीदवारों को एक किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी।

– इसके साथ ही पुरुष उम्मीदवारों को ऊंची कूद तीन फीट छह इंच और लंबी कूद 10 फीट करनी होगी।

– महिला उम्मीदवारों को ऊंची कूद दो फीट छह इंच और लंबी कूद सात फीट करनी होगी।

– गोला फेंक प्रक्रिया में पुरुष उम्मीदवारों को 16 पौंड का गोला न्यूनतम 14 फीट तक फेंकना होगा।

– महिला उम्मीदवारों को 12 पौंड का गोला न्यूनतम आठ फीट तक फेंकना होगा।

– शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (ड्राइविंग) के लिए बुलाया जाएगा।

– इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट के आमंत्रित किया जाएगा।

– ड्राइविंग टेस्ट के दौरा जीप, कार और बस/ट्रक चलाने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।

– इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण कर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी।

7. आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये।

– एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों के लिए 112 रुपये।

– इसका भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

8. आवेदन प्रक्रिया :

– उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर बाईं तरफ नीचे की ओर दिए गए एडवर्टाइजमेंट वाय ग्रुप ऑप्शन पर क्लिक करें।

– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर Advt. No. 05/2019: Invitation of Online Application for selection of Driver Constables in Bihar Police शीर्षक दिखाई देगा।

– इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर केंडिडेट कॉर्नर- हेल्प/नोटिस सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट नोटिफिकेशन (Advt.05/2019) ऑप्शन दिया गया है।

– इस ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।

– अब आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आएं और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे खुलने वाले पेज पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और अंत में डिक्लेरेशन बॉक्स में क्लिक करते हुए प्रोसीड टू रजिस्ट्रेशन एंड पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

– अब रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

– उम्मीदवारों को इस आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके आवेदन पत्र खोलना होगा।

– अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

9. महत्वपूर्ण तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 दिसंबर 2019

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD