मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे सिपाही रवींद्र कुमार सिंह (55) की गुरुवार सुबह मौत हो गई। वह बक्सर के मुफस्सिल थाने के चक्रहारी गांव के निवासी थे। पुलिस लाइन से सूचना मिलने के बाद मृतक रवींद्र कुमार सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार व अन्य परिजन बक्सर से मुजफ्फरपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम में चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से अहले सुबह मौत होने की बात बताई है।
पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पासवान उपाध्यक्ष रमीज रजा समेत नेताओं ने गहरी संवदेना व्यक्त की। अभिषेक ने बताया कि रात में पिता से बात हुई थी। तब उन्होंने बीमार होने की बात नहीं बताई थी। पुलिस लाइन से सूचना मिली कि रात में सोए और सुबह में नहीं उठे। साढ़े सात बजे जब लोगों ने जगाया तो मौत हो चुकी थी। पुलिस लाइन से बताया गया कि रवींद्र कुमार सिंह जिले में अलग-अलग जगहों पर तैनात रहे हैं। पीटीसी ट्रेनिंग से पहले वह न्यायिक अधिकारी के आवास गार्ड थे। दिसंबर में प्रशिक्षण पूरा होने पर उनका प्रमोशन एएसआई के रूप में हो जाता। एसएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही के परिवार को सरकारी मदद दी जाएगी।
तीन पुत्रियों व दो पुत्रों के पिता सिपाही रवींद्र कुमार सिंह बेटियों की शादी को लेकर चिंतित रहते थे। छठ पर छुट्टी लेकर पैतृक घर बक्सर गए थे। 21 नवंबर को पुलिस लाइन ड्यूटी पर आए थे। पुलिस लाइन पहुंचे पुत्र अभिषेक ने बताया कि तीनों बहनें पढ़ाई कर रहीं हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। तीनों बहन और भाई में किसी की शादी नहीं हुई है। पिता ही कमाने वाले थे। मां उषा देवी गृहिणी हैं। पिता की मौत से पूरे परिवार पर संकट आ गया है।
Source : Hindustan