केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने हाजीपुर-मुसरीघरारी सड़क एनएच 103 पर जंदाहा के पास बाईपास निर्माण की भी निविदा जारी कर दी है। निविदा भरने की अंतिम तिथि चार मई है। चार मई के बाद एक माह के अंदर निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। इसके निर्माण पर 41 करोड़ 75 लाख खर्च होंगे। 547 दिनों में बाईपास का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।
इस बाईपास की लंबाई 4.7 किलोमीटर की होगी। हाजीपुर-मुसरीघरारी एनएच के चौड़ीकरण को लेकर भी कार्ययोजना केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय को भेजी गई है। केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद इसके चौड़ीकरण को लेकर काम आगे बढ़ेगा। इस तरह उक्त सड़क पर यात्रा काफी सुगम हो जाएगा।
रानीगंज में बाईपास बनेगा, दो जगहों पर सड़क सीधी होगी अररिया से सुपौल के परसामा एनएच 327 ई की यात्रा सुगम करने के लिए रानीगंज में बाईपास निर्माण के साथ ही दो जगहों पर सड़क को सीधा किया जाएगा। इन तीनों कार्य के लिए केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय ने निविदा जारी कर दी है। उक्त कार्य करने की इच्छुक एजेंसियां 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं। अगले दो माह में निर्माण एजेंसी का चयन कर इसका निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद डेढ़ साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त निर्माण पर 60 करोड़ 25 लाख खर्च होंगे। इस बाईपास की लंबाई 5.5 किलोमीटर होगी।
एनएच 327 ई पर दो जगह भरगामा और सुकेला मोड़ के पास की सड़क सीधी न होकर थोड़ा घुमावदार है। इस कारण वहां पर आवागमन में थोड़ी दिक्कत होती है। साथ ही रानीगंज बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसलिए लंबे समय से रानीगंज में बाईपास के निर्माण की मांग थी। उक्त दोनों समस्याओं से निजात पाने के लिए ही निर्माण की निविदा जारी की गई है।’
Source : Hindustan