राजधानी पटना और सारण प्रमंडल को सीधे जोड़ने वाले गंगा नदी पर छह-छह लेन के दो पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसमें एक है शेरपुर-दिघवारा पुल, जिसके निर्माण एजेंसी का चयन इसी माह कर लिया जाएगा।

nps-builders

इसके लिए निविदा डालने वाली एजेंसियों के दावों का मूल्यांकन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद जताया जा रही है कि अप्रैल, 2023 के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, दूसरा पुल वर्तमान जेपी सेतु के समानांतर दीघा-सोनपुर बनेगा। इस पुल के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, जिसके लिए 17 मार्च, 2023 अंतिम तिथि तय की गई है। इसके बाद एजेंसी का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस तरह इसका निर्माण भी छह माह में शुरू हो जाएगा।

दानापुर में स्थित शेरपुर से सारण के दिघवारा तक छह लेन पुल बनेगा। पहुंच पथ को मिलाकर इस पुल की लंबाई 14.520 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 4994.79 करोड़ खर्च होने हैं।

यह पुल पटना रिंग रोड का भी हिस्सा होगा। इस तरह इस पुल के निर्माण होने से पटना और आस-पास से कई जिलों की दूरी काफी कम हो जाएगी। खासकर छपरा, सीवान और गोपालगंज की दूरी घटेगी। लोगों के आने-जाने में समय की बचत होगी। जेपी सेतु पर लोड भी कम होगा। शेरपुर-दिघवारा छह लेन पुल का निर्माण साढ़े तीन साल में पूरा कर लिये जाने की संभावना है।

पुल को बनाने वाली एजेंसी ही दस सालों तक इसका रख-रखाव भी करेगी। दक्षिणी छोर शेरपुर में एनएच-30 से यह पथ शुरू होगा और दिघवारा में एनएच-19 पर समाप्त होगा। इस पुल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस पुल और पहुंच पथ के लिए 86.12 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करने के लिए 316.71 करोड़ रुपए मंजूर किये गये हैं। जिलों के द्वारा किसानों को मुआवजा भुगतान का कार्य किया जा रहा है।

14.520 किमी लम्बा होगा शेरपुर-दिघवारा पुल

शेरपुर से सारण के दिघवारा तक छह लेन पुल बनेगा। पहुंच पथ को मिलाकर इस पुल की लंबाई 14.520 किलोमीटर की होगी। इसके निर्माण पर 4994.79 करोड़ खर्च होने हैं। यह पुल पटना रिंग रोड का भी हिस्सा होगा।

6.92 किलोमीटर लंबा बनेगा दीघा-सोनपुर पुल

जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल की लंबाई पहुंच पथ समेत 6.92 किलोमीटर होगी। इसमें सिर्फ पुल का हिस्सा 4.55 किलोमीटर होगा, शेष पहुंच पथ होगा। पटना जिले के दीघा में वर्तमान जेपी सेतु के पश्चिम से यह पुल शुरू होगा, जो सोनपुर तक जाएगा।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *