लेट्स इंस्पायर मुहिम का उद्देश्य बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है। युवाओं को अपने क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा को बताते हुए पुरानी गरिमा प्राप्ति की ओर अग्रसर करना है। हमें बताना होगा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पूरे विश्व से लोग शिक्षा ग्रहण करने को आते थे। तब संसाधन भी नहीं थे, अब इतने संसाधन हैं, तो कहां कमी है जो हम फिर से उस ओर नहीं लौट पा रहे हैं।
ये बातें शनिवार को एलएस कॉलेज में गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ मुहिम तथा कॉलेज की ओर से आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में छात्रों से कही। उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से इस मुहिम से जुड़कर बिहार के गौरवशाली अतीत को दोबारा हासिल करने में अपना योगदान देने की अपील की।
प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने कहा कि बिहार की भूमि प्राचीनकाल से ही ज्ञान, शौर्य और सृजनशीलता के लिए बहुत उर्वर रही है। बिहार ने प्राचीनकाल से ही आगे आकर पूरे देश का मार्गदर्शन किया। गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित कर ही हम अपनी पुरानी गरिमा वापस पा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रो. राजीव झा ने भी विचार रखे। संचालन डॉ. साजिदा अंजुम ने व धन्यवाद भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. टीके डे ने किया। मौके पर प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. गोपालजी, प्रो. शैलेंद्र सिन्हा, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अर्धेन्दू, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. कुमार बलवंत, डॉ. गुंजन आदि थीं।
Source : Hindustan