कनाडा में खलिस्तान मुद्दा चरम पर है. लगातार हो रही बयानबाजी के बीच सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी. अब इस वीडियो की निंदा की जा रही है. ‘कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे ने भी अपने संदेश में लोगों, खासतौर पर हिंदुओं के लिए विशेष बाते कही हैं. उन्होंने कहा कि, ‘हरेक कनाडाई बिना किसी डर के जीने का हकदार है. हाल के दिनों में, हमने कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाते हुए घृणित टिप्पणियां देखी हैं. रूढ़िवादी हमारे हिंदू पड़ोसियों और दोस्तों के खिलाफ इन टिप्पणियों की निंदा करते हैं. हिंदुओं ने हमारे देश के हर हिस्से में अमूल्य योगदान दिया है और उनका यहां हमेशा स्वागत किया जाएगा.

कनाडाई सांसद ने कही ये बात

वहीं, कनाडाई सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख जगमीत सिंह ने हिंदुओं को खास संदेश दिया है. जगमीत सिंह ने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं से कहा है कि यह आपका अपना घर है और आप यहां रहने के हकदार हैं. अगर कोई आपको कुछ गलत कहता है तो यह हमारे मूल्यों को नहीं दर्शाता है.

बीते सोमवार से बढ़ी हैं भारत-कनाडा के बीच तल्खियां

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में कड़वाहट देखी जा रही है. सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में संलिप्तता के आरोप लगाए थे. इस आरोप के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. भारत ने मंगलवार को कनाडा के दावों को बेतुका और मोटिवेटेड बताते हुए खारिज कर दिया. दोनों देशों में तनाव इस कदर बढ़ गया है कि बात एक-दूसरे के राजनयिकों के निष्कासन तक आ पहुंची.

पन्नू बोला- तुम्हारा घर भारत है, कनाडा छोड़ो

SFJ के लीगल काउंसेल गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो में कहा, ‘भारतीय मूल के हिंदुओं, तुम्हारा घर भारत है. कनाडा छोड़ो, भारत जाओ. तुम लोग न केवल भारत का समर्थन करते हो बल्कि तुमने खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन किया है.’

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD