Home BOLLYWOOD बदले जाएंगे फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग, राइटर मनोज मुंतशिर ने बोले–...

बदले जाएंगे फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग, राइटर मनोज मुंतशिर ने बोले– जय श्री राम मैंने ही लिखा

2504
0

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म जबसे रिलीज हुई है तबसे विवादों में है। उसके ऊपर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है जिसपर लोगों ने आपत्ति दिखाई है। इस मामले में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशीर शुक्ला का बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस फिल्म के डायलॉग बदले जाएंगे।

मनोज मुंतशीर ने ट्वीट कर कहा है कि रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना।सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान किया, माँ सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं।

मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे। वही मेरे अपने, जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कवितायें पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही माँ को अभद्र शब्दों से संबोधित किया। मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहाँ से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर माँ को अपनी माँ मानते थे। शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों। हो सकता है, 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया।

मनोज मुंतशीर ने आगे लिखा कि क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियाँ भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं।‘तेरी मिट्टी’ और ‘देश मेरे ’भी तो मैंने ही लिखा है।मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे। हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा। हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे।

ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी.
मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं,
हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएँगे। श्री राम आप सब पर कृपा करें!

nps-builders

Previous articleसिर्फ 28 हजार में मिल रहा, 75,000 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन, ऑफर ऐसा कि मच गई लूट
Next articleऐमरा को सांसद अजय निषाद ने किया सम्मानित
All endings are also beginnings...