बहुत चर्चित सेलिब्रिटी लीग क्रिकेट लीग में रनर अप रही कप्तान मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग से टीम के बड़े खिलाड़ी और फीमेल ब्रांड एंबेसडर के नाराजगी की खबर सामने आ रही है। सीसीएल शुरू होने से पहले भोजपुरी दबंग के अंदर खाने में विवाद की बात भी अब सामने आने लगी है। वजह बताया जा रहा है कि किस बार टीम नए मालिकों के साथ मैदान में उतरेगी। आपको बता दें कि अभी हाल ही में भोजपुरी दबंग को भारत राइजिंग कंपनी का साथ मिला है जिसके लिए दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में भी दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री नजर नहीं आए थे जबकि उनकी जगह पर भोजपुरी के दिग्गज नए चेहरे नजर आए जो आज तक सीसीएल में भोजपुरी दबंग की टीम से दूरी बनाए हुए थे।
सूत्रों की माने तो सीसीएल के दसवें सीजन में भोजपुरी दबंग दो फाड़ में बटी हुई नजर आने लगी है। कहा यह भी जा रहा है कि भोजपुरी दबंग के महत्वपूर्ण खिलाड़ी और ब्रांड एंबेसडर इस बार टीम से दूर रहने वाली हैं। कप्तान मनोज तिवारी की टीम इस बार बिना इन खिलाड़ियों के मैदान में नजर आ सकती है क्योंकि यह खिलाड़ी और टीम की प्रमुख ब्रांड एंबेसडर बेहद नाराज चल रही है।
मालूम हो कि अब तक सीसीएल की भोजपुरी दबंग फ्रेंचाइजी पर मालिकाना हक पहले अभय सिन्हा और रमेश नैय्यर की होने की बात कही गयी थी। लेकिन इस बार दिल्ली में एक फंक्शन के दौरान यह अधिकार भारत राइजिंग कंपनी को दे दिया गया जो कि भारत की दुनिया में उभरती हुई कंपनी है। इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें टीम के प्रमुख खिलाड़ी और लीड ब्रांड एंबेसडर को दूर रखा गया, जबकि उनकी जगह नए लोगों को आमंत्रित किया गया था।
कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं इसे टीम के नियमित खिलाड़ी और ब्रांड एंबेसडर खुद को उपेक्षित महसूस कर रही हैं और उन्होंने फैसला कर लिया है कि इस बार में भोजपुरी दबंग से दूरी बनाकर रखेंगी। खबर यह भी आ रही है कि टीम प्रबंधन उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा क्या टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों की नाराजगी खत्म करने में कामयाब होगी, या इस बार सीसीएल में ये नाराज खिलाड़ी और ब्रांड एंबेसडर नहीं नजर आने वाले हैं?