पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना पर बिहार के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जेडीयू नेता ललन सिंह प्रमुख हैं। इन नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, और ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने इस घटना को अराजकता की निशानी बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। इससे पहले गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए बंगाल सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि रोहिंग्या मुसलमानों का स्वागत हो रहा है जबकि बिहारी छात्रों के साथ बदसलूकी की जा रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और मुख्य सचिव व डीजीपी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस से संपर्क कर मामले में चिंता जताई, जिसके परिणामस्वरूप एक आरोपी राजीव भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में आरोपी को छात्रों के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ममता बनर्जी से बातचीत कर इस घटना पर गहरा दुख जताया और उचित कार्रवाई की मांग की। चिराग पासवान ने भी ममता सरकार से मामले की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है। इस मारपीट में बांग्ला पक्खो नामक कट्टरवादी संगठन के सदस्यों का हाथ बताया जा रहा है, जिन पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा का आरोप है।
यह घटना तेजी से वायरल हो रही है, जिससे बिहार और बंगाल के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है।