कोरोना से बचाव के लिए भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा को बंद कर दिया गया है। पूर्व में बुकिंग कराए यात्रियों का किराया वापस किया जा रहा है। करीब दस यात्रियों ने बुकिंग कराई थी। इन्हें रुपये वापस किए जा रहे है। पीपीपी मोड पर चल रहे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का इमलीचटी स्थित डिपो पर लोग रुपये लेने पहुंच रहे हैं। निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन शर्मा ने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार बसों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। दस लोगों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें रुपये वापस कर दिए गए।
चालक-कंडक्टर को मास्क नहीं, कैसे होगा बचाव
पथ परिवहन निगम कोरोना से बचाव के लिए कई कदम उठाने की बात तो कर रहा, मगर उसे अपने ड्राइवर व कंडक्टर की चिंता नहीं है। निगम ने चालकों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क तक नहीं दिए हैं। कई ड्राइवर मास्क की मांग कर रहे हैं, लेकिन निगम ने इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए हैं। इससे स्थानीय अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं।
यात्रियों की संख्या कम, एक-दूसरे से बना रहे दूरी
कोरोना के डर से लोग एक-दूसरे से दूर हो रहे हैं। बसों पर यात्री अंजान के पास बैठने से परहेज कर रहे हैं। एक यात्री दूसरे से दूरी बना रहे हैं। अगल-बगल की सीट पर बैठने से परहेज कर रहे हैं। हर यात्री बचाव के लिए मास्क का उपयोग कर रहे हैं।
Input : Dainik Jagran