दरभंगा. कोरोना (Corona Virus) पर सरकार के आदेश के बाद भी निजी स्कूल और कोचिंग खोलना इसके संचालकों को खासा मंहगा पड़ गया है. इस मामसे में शिक्षा पदाधिकारी (DEO) ने स्कूल और कोचिंग संस्था के खिलाफ जहां थाने में लिखित शिकायत की उसके बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. एसएसपी (SSP) ने दोनों संस्थानों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

xxx

दरअसल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थाओं को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश निर्गत किया था लेकिन दरभंगा में कई जगहों से सरकार के आदेश की अनदेखी करने की भी शिकायते मिल रही थीं. कोरोना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और जिले के विरौल थाना इलाके में एसडीओ के नेतृत्व में कई शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर जांच की गई. इस जांच में एक निजी स्कूल और कोचिंग को संचालित होते पकड़ा गया. जांच के बाद SDO के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एक निजी स्कूल और एक कोचिंग सेंटर के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी कर दी है.

xxx

एसएसपी ने की प्राथमिकी की पुष्टि

दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना के कारण सरकार ने स्कूलों और कोचिंगों को बंद करने के आदेश दिए थे इसके बावजूद भी वहां निजी स्कूल और कोचिंग संस्था संचालित हो रहे थे. इसके खिलाफ शिक्षा पदाधिकारी ने थाने में लिखित शिकायत की है. दोनों संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

दूसरी तरफ इस मामले में स्कूल प्रबंधक कंचन देवी ने बताया कि जब प्रशासन के लोग मेरे यहां पहुंचे तब महज कुछ बच्चे ही उनकी स्कूल के थे बाकी बच्चे बाहर के थे. इस मामले में कोचिंग संचालक रमाकांत आनंद ने कहा कि उनके पास कोई छात्र नहीं था जिसे वे पढ़ा रहे थे. उन्होंने कहा कि रविवार होने के कारण कई छात्र नहीं पहुचे थे और आज जब छात्र यहां पहुंच रहे हैं तो उनको पढ़ाने के बदले सिर्फ सरकार के आदेश की जानकारी देकर वापस किया जा रहा था.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD