मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यहां दूर-दराज से आए लोगों से काम के बदले रुपए की मांग की जाती है। रुपए नहीं देने की स्थिति में व्यक्ति को महीनों अंचल कार्यालय का चक्कर लगाया जाता है।
ताजा मामला जमीन नक्शा के नाम पर रुपए की उगाही किए जाने का सामने आया है। इसमें जमीन नक्शे के लिए आए व्यक्ति से 200, 300, 400 रुपया लिए जाने का आरोप नाजिर पर लगा है। जब अंचल कार्यालय में तैनात नाजिर हेमंत कुमार शांडिल्य से रुपए लेने की बात पूछा गया तो उन्होंने सर से बात करने की करते हुए नौटंकी करने की बात कही। जो बीडीओ क्लिप में मौजूद है।
क्या उम्मीद करेंगे ऐसे भ्र्ष्ट कर्मियो से, कार्यवाई के नाम पर हमेशा क्यो मौन हो जाता है विभाग ? कैसे खत्म हो पायँगी भ्रष्टाचार कमेंट बॉक्स में बताएं।