नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. लगातार चौथे दिन भी कोरोना (Corona) संक्रमित नए मरीजों की संख्या 3000 के पार रही. नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार को पार कर गई है. बता दें कि 3 मई तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के करीब थी, ज​ब​कि मात्र 6 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 20 हजार का इजाफा हुआ है.

DEMO PIC

कोरोना वायरस से अब तक 2000 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में 113 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत के मामले सामने आए, जिसमें से 27 अकेले मुंबई से थे. शनिवार को हुई कोरोना मरीजों की मौत में 42 प्रतिशत मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई हैं.

राज्यों की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 3,171 मामले सामने आए, जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 62,915 हो गई. पिछले तीन दिनों के ग्राफ को देखें तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. महाराष्ट्र ने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,000 को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 1,165 नए कोरोना वायरस केस मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,228 हो गई है जबकि 780 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच, दिल्ली सरकार ने कोविड -19 की जांच कर रहे लैब को 24 घंटे के भीतर परिणाम देने के निर्देश जारी किए गए हैं.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत

गुजरात की स्थिति भी काफी खराब दिखाई दे रही है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत हुई है जबकि 394 नए केस सामने आए हैं. नए केस मिलने के बाद गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,797 हो गई है. बता दें कि महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या दूसरे नंबर पर है. यहां पर अब तक 472 लोगों ने कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में अकेले अहमदाबाद में 280 नए मामले दर्ज किए गए और 20 लोगों की मौत हो गई.

गुजरात की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया राज्य के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीज समाज के डर से अपने आपको अभी भी छुपा रहे हैं जो सही नहीं है. शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट संबंधी बीमारी वाले लोगों पर कोरोना काफी तेजी से हमला कर रहा है.

तमिलनाडु में 6,535 लोग कोरोना संक्रमित

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में ​तमिलनाडु में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जब​कि 526 नए केस सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,535 हो गई है. राज्य में अब तक 44 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD