नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 हजार पार कर गया है. इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की दिल्ली स्थित बटालियन के 12 और जवान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जवान मयूर विहार फेज-3 में स्थित 31वीं बटालियन के सदस्य हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के जवानों की तादाद 122 पहुंच गई है. जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को जानकारी दी है कि कुल 112 जवानों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 12 जवान टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही इस बटालियन में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है. संक्रमित जवानों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.

इससे पहले सब-इंस्पेक्टर रैंक के 55 साल के अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. 26 अप्रैल को 15 सीआरपीएफ जवान पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल उसी बटालियन के हैं. उससे दो दिन पहले 24 अप्रैल को 9 और जवान कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.

महाराष्ट्र के मालेगांव में 40 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित

वहीं, महाराष्ट्र के मालेगांव में 40 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात ये हैं कि ये सारे पुलिस वाले शहर के कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे थे. मालेगांव कोरोना के नए हॉटस्पॉट के तौर पर उभर रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 82 नए मामले सामने आए हैं. मालेगांव में अब मरीजों की कुल संख्या 258 पहुंच गई है.

देशभर में कोरोना के कितने केस?

स्वास्थ्य मंत्रालय की अभी तक की जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37336 हो गई है. इनमें 26167 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है और 9950 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD