सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराती यूपी पुलिस (UP Police) का मानवीय चेहरा भी सामने आया है. यहां बड़गांव पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए बेसहारा बीमार महिला के जीवन को बचाने के लिए पूरा अथक प्रयास किया लेकिन महिला बीमारी और अपने एकाकी जीवन से लड़ नहीं पाई और मौत के आगे हार गई.
एसएसआई दीपक चौधरी ने भेजा था इलाज के लिए
दरअसल बड़गांव थाने में तैनात एसएसआई दीपक चौधरी ने बीमार बेसहारा एक महिला मीना को अपने हाथों से खाना खिलाकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया था. अन्य कोई रिश्तेदार न होने के कारण इनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस की गाड़ी ही ले गई थी. उपचार के दौरान ज़िला अस्पताल में 55 वर्षीय मीना की मृत्यु हो गई. मीना की मृत्यु की सूचना के बाद एसएसआई दीपक चौधरी ने अपने पुलिसकर्मी साथियों के साथ गांव किशनपुर पहुंचकर गहरा दुख प्रकट किया.
#सहारनपुर – श्रीमती मीना पत्नी स्व0 हरिया नि0 ग्राम किशनपुर थाना बड़गांव के बीमार होने की सूचना पर तत्काल सीएचसी ननौता भर्ती कराया गया था, अधिक वृद्ध होने के कारण इलाज के दौरान आज उनकी मृत्यु हो गई परिवार में कोई सदस्य ना होने पर बड़गांव पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया। pic.twitter.com/XcMon2Ria4
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) April 15, 2020
मौत की सूचना पर गांव पहुंंची पुलिस और महिला का किया अंतिम संस्कार
इसके बाद एसएसआई दीपक चौधरी और उनके सहयोगी कांस्टेबल गौरव कुमार, विनोद कुमार ने महिला मीना की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उसकी अर्थी को कंधा दिया. पुलिस ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए महिला का अंतिम संस्कार कराया.
इनपुट: देवेश त्यागी