वयस्कों को रविवार से निजी केंद्रों पर कोरोना की एहतियाती खुराक यानी बूस्टर डोज दी जाएगी। इसके लिए शनिवार को कोरोना रोधी टीके कोविशील्ड और कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने इन टीकों की कीमत घटा दी। निजी केंद्रों में इन दोनों टीकों की एक खुराक 225रुपये में मिलेगी।
केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। निजी केंद्र अधिकतम 150 रुपये सेवा शुल्क ले सकेंगे। टीका कंपनियों ने सरकार से सलाह के बाद कीमतें घटाने का फैसला किया है। केंद्र ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी नागरिकों को निजी अस्पतालों में कोरोना टीके की एहतियाती खुराक दी जाएगी।
ट्वीट कर दी जानकारी: कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एमडी अदार पूनावाला ने ट्वीट कर वैक्सीन की कीमत घटाने की घोषणा की। वहीं, कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला ने भी कीमत घटाने का ऐलान किया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की। राज्यों से कहा गया है कि प्रशासन बूस्टर डोज उसी टीके की देगा, जो लाभार्थी ने पहले दो खुराकों में ली थी।