आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में एमएस धोनी को सेना के निशान वाले ग्लव्स पहनने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. आईसीसी की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है. साथ ही बताया गया है कि धोनी ने इस तरह के लोगो वाले दस्ताने पहनकर नियम तोड़े हैं. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईसीसी इवेंट के नियम किसी निजी संदेश या लोगो को किसी भी सामान या कपड़े पर दिखाने की अनुमति नहीं देते हैं. साथ ही यह लोगो विकेटकीपर के ग्लव्स को लेकर जारी नियमों को भी तोड़ता है.
ICC turns down BCCI request, Dhoni can't sport 'Balidan badge'
Read @ANI story | https://t.co/jkMsc20AjW pic.twitter.com/1BlyzYc90B
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2019
ICC has responded to the BCCI to confirm the logo displayed by MS Dhoni in the previous match (India's match against South Africa on June 5) is not permitted to be worn on his wicket-keeping gloves at the ICC Men’s Cricket World Cup 2019. pic.twitter.com/lLygzCzr5r
— ANI (@ANI) June 7, 2019