भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 30 मई से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी अहम खिलाड़ी साबित होंगे. धोनी का यह चौथा वर्ल्ड कप होगा और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के बाद वे प्रतियोगिता में दूसरे सबसे अनुभवी क्रिकेटर होंगे. वे दो बार(2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप) भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं.
क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले धोनी के करीबी दोस्त सत्य प्रकाश ने उनके बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. बता दें कि सत्य प्रकाश ने ही धोनी को भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने में मदद की थी. दोनों बिहार के लिए साथ क्रिकेट भी खेला करते थे.
उन्होंने खेल मैगजीन ‘स्पोर्टस्टार’ को बताया कि वे सभी दोस्त धोनी को आतंकवादी बुलाते थे. सत्य प्रकाश ने मैगजीन को बताया, ‘हम उसे आतंकवादी बुलाया करते थे. वह 20 गेंदों में 40-50 रन बना दिया करता था. लेकिन जब से वह देश के लिए खेलने लग गया है तब से संत बन गया है और उसने अपनी अप्रोच बदल ली है. वह काफी जल्दी सीखता है.’
सत्य प्रकाश 18 साल से धोनी के दोस्त हैं. उन्होंने ही धोनी को भारतीय रेलवे में नौकरी दिलाने में मदद की थी. दोनों बिहार के लिए साथ क्रिकेट भी खेला करते थे.
वर्ल्ड कप के पहले सामने आए एमएस धोनी के भाई, किए कई बड़े खुलासे
धोनी के संघर्ष के बारे में उन्होंने बताया, ‘धोनी कहता है कि फाइव स्टार होटल में रूकने से न तो भूख मिटती है और न अच्छी नींद आती है. बाकी खिलाड़ियों और धोनी यह अंतर है कि वह भावनाएं नहीं रखता. 2003 में जब हम फुटबॉल खेल रहे थे तो उसकी मां ने फोन किया. उसने कहा कि फोन बजने दो, गेम पर ध्यान दो. बाद में हमें पता चला कि वह मैच में काफी गंभीर था और अपनी लय तोड़ना नहीं चाहता था.’
शुरुआत में उसने न के बराबर कप्तानी की लेकिन देखो कैसे वह महान खिलाड़ियों का कप्तान बन गया. वह हमेशा हिंदी में बात करता था लेकिन अब वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. हम दोस्त कभी उसकी काबिलियत पहचान ही नहीं पाए. — सत्य प्रकाश
एमएस धोनी शुरू से ही आत्मविश्वास से लबरेज रहे. उनकी इस खूबी के बारे में सत्य प्रकाश ने स्पोर्टस्टार को बताया, ‘एक मैच के दौरान किसी ने उसे छेड़ा और कहा कि आज तेरा दिन है और तू जितने चाहे रन बना सकता है लेकिन कल तू हमारे साथ ही खेलेगा. इस पर धोनी ने जवाब दिया कि तुम चाहे जितने रन बना लो हम 15 ओवर में जीत जाएंगे. बाद में उसकी टीम 14.4 ओवर में मैच जीत गई.’
एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई खिताब जीते हैं और बड़ी कामयाबी पाई. वे इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट जीते हैं. धोनी ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया है.
Input : News18