उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सास ने बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. बहू की रईसी और घर में काम नहीं करने की वजह से सास परेशान थी. सास अक्सर बहू से दहेज की भी मांग करती थी. पुलिस ने आरोपी सास, उसके पति और बेटे के खिलाफ हत्या और दहेज के मामले में एफआईआर दर्ज की है. साथ ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मामला जिले के गजरौला का है. मृतक कोमल पैतृक अमीर थी. इस कारण वह ससुराल में काम नहीं करती थी. उसकी सास उससे अक्सर दहेज की भी मांग करती रहती थी. इस वजह से सास और बहू में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सास ने मौका देखकर दो दिन पहले बहू की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सास ने बड़ी चालाकी से तमंचा घर के बाहर सड़क किनारे नाले में फेंक दिया. वहीं, परिजनों को बताया कि घर में लूट पाट के दौरान यह हादसा हुआ.

पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा

अमरोहा के एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि परसों पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला के सर में चोट आई है और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद मृतक कोमल की मां ने उसकी सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. कोमल की मां ने उसकी सास के ऊपर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने परिवार और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आरोपी महिला को सड़क पर कुछ फेंकते हुए देखा था. इसके बाद जब कोमल की सास से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरी बात का खुलासा किया.

nps-builders

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

परिवार ने पुलिस से बचने के लिए इस घटना को लूट की बताकर गुमराह करने की भी कोशिश की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और दहेज सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Source : Aaj Tak

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...