नेटफ्लिक्स ने अपनी नयी वेब सीरीज खाकी- द बिहार चैप्टर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह सीरीज 25 नवम्बर को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। सीरीज के क्रिएटर नीरज पांडेय हैं। सीरीज में कई बेहतरीन कलाकार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे, जिनमें आशुतोष राणा, रवि किशन, विनय पाठक शामिल हैं। अविनाश तिवारी और करण टैकर ने मुख्य किरदार निभाये हैं।
सीरीज की कहानी बिहार में दिखायी गयी है, जहां करण का किरदार पुलिस अफसर है। वहीं, अविनाश स्थानीय गैंगस्टर के रोल में हैं। ट्रेलर यहां देखें-