मुजफ्फरपुर के खरौना डीह, कुढ़नी में विश्व कल्याण के उद्देश्य से ग्यारह दिवसीय पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ सह शिव महापुराण ज्ञान कथा का आयोजन किया गया है इस आयोजन का आज आठवां दिन है । इस महायज्ञ में 10 फरवरी को सामूहिक उपनयन संस्कार भी आयोजित किया गया था और पुनः उपनयन संस्कार के लिए आज और कल की तिथि मुकर्रर की गई है ।
इस महायज्ञ में दूर-दूर से लोग भारी संख्या में चल कर आ रहे है और भक्ति में खुद को लीन कर पुण्य के भागी बन रहे है। बता दें कि महायज्ञ पूजन सुबह से शुरू हो जाती है। तत्पश्चात दोपहर से अनेक प्रकार के भक्ति संगीतमय प्रस्तुति की जाती है। वहीं संध्या पांच बजे से राष्ट्रीय संत श्री छोटे बापू जी महाराज का प्रवचन होता है। इसके बाद वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का कार्यक्रम किया जाता है। इस महायज्ञ में भव्य मेला भी लगा हुआ है। जिसमे खाने–पीने से लेकर खिलौने, श्रृंगार और कई तरह के झूले लगे हुए है ।