पिछले दिनों बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनी। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में एक राजद कार्यकर्ता ने राजधानी पटना में ‘महागठबंधन चाय वाला’ के नाम से एक टी स्टॉल खोल दिया है। पटना जू (संजय गांधी जैविक उद्यान) के पास खुले इस टी स्टॉल को लोग खूब पसंद आ कर रहे हैं। बता दें इससे पहले पटना में ही ग्रेजुएट चायवाली और आत्मनिर्भर चायवाली के नाम से टी स्टॉल खोले जा चुके हैं।
नीतीश कुमार और लालू यादव की तस्वीर के साथ लगी इस स्टॉल पर ‘महागठबंधनचाय वाला RJD Lover नेता जी’ लिखा हुआ है। सड़क पर लगाई गई इस स्टॉल पर नेताओं की तस्वीर के साथ इसका नाम लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है। बता दें कि इसके पहले भी पटना में राबड़ी आवास के पास एक आरजेडी चाय वाला के नाम से स्टॉल लगी थी। उस चाय के स्टॉल ने भी खूब चर्चा बटोरी थी।
बेली रोड पर महागठबंधन की सरकार बनने के बाद खोली गई यह टी स्टाल लोगों के लिए वक्त बिताने और चाय पीने के साथ ही एक आकर्षण भी केंद्र बन गया है। यहां चाय पीने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ भी जूट रही है। स्टाल चलाने वाले युवक ने नीतीश कुमार, लालूयादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव से अनुरोध किया है कि वे इसके दुकान में आकर एक बार चाय जरूर पियें। महागठबंधन चाय वाला के पास मिलने वाली एक कप चाय की कीमत मात्र 10 रुपये है। इसकी चाय पीने के लिए दूर दूर से इसके बेली रोड स्थित स्टॉल पर पहुंच रहे हैं।
Source : News18