SASARAM : सासाराम में कोरोना प्रभावित एरिया में सीआरपीएफ को लगाया गया है। सासाराम में कोरोना के संक्रमित 15 मरीज मिले हैं। उस इलाके को पूरी तरह सील कर सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया हैं। अब कोरोना संकट के बीच गलती करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीआरपीएफ के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा प्रभावित इलाके में तनाव पैदा करने की भी कोशिश की सूचना मिल रही है। जिसके बाद रोहतास पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों को गश्त में लगा दिया गया है। सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि यह गश्त लगातार चल रही है।
जिन इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन इलाकों में ये जवान लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। बता दें कि सासाराम में कोरोना का अब तक नौ पॉजिटिव मामला मिल चुका है। जिसमें से 6 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।