जिले में इस वर्ष एईएस (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्राम) से बच्चों की बड़ी संख्या में मौत के कारण स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन नहीं होगा।

जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के शिड्यूल के अनुसार पंडित नेहरू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रभारी मंत्री श्याम रजक यहां झंडारोहण करेंगे। साथ ही परेड की सलामी लेंगे। वहीं इस वर्ष समाहरणालय से पहले आयुक्त कार्यालय में झंडारोहण होगा।

पूर्व के वर्षों में आयुक्त कार्यालय में बाद में यह कार्यक्रम होता था। मंगलवार को डीएम आलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार ने नेहरू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। परेड की सलामी का रिहर्सल किया गया। इस दौरान डीएम ने स्टेडियम के बीच में खराब पड़े हेलीकॉप्टर को बेहतर तरीके से ढंकने का निर्देश दिया।

इस तरह होंगे झंडारोहण कार्यक्रम

सुबह 8:55 से 8:59 – पंडित नेहरू स्टेडियम में प्रभारी मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे

सुबह नौ बजे – प्रभारी मंत्री झंडारोहण करेंगे

सुबह 10 बजे – आइजी कार्यालय में झंडारोहण

सुबह 10:15 बजे – आयुक्त कार्यालय में झंडारोहण

सुबह 10:20 बजे – डीआइजी कार्यालय में झंडारोहण

सुबह 10:30 बजे – समाहरणालय में झंडारोहण

सुबह 10:45 बजे – एसएसपी कार्यालय में झंडारोहण

Input : Dainik jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD