बिहार में साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करने और इनका निपटारा करने के लिए 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन सेवा 26 फरवरी से शुरू हो जाएगी। डायल-112 की तर्ज पर काम करने वाले इस हेल्पलाइन सेवा का नंबर 1930 रखा गया है। यह जानकारी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। हेल्पलाइन नंबर पर राज्यभर से साइबर अपराध से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसी तरह के साइबर अपराध होने के दो से तीन घंटे के अंदर शिकायत करने पर मामले के जल्द निपटारे में बेहद मदद मिलती है।
Source : Hindustan