MUZAFFARPUR : एक समाचार पत्र विक्रेता कुमार गौरव को साइबर ठगों ने स्मार्ट मीटर अपडेट करने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। अहियापुर थाना क्षेत्र के चक मोहब्बत निवासी कुमार गौरव के मोबाइल पर एक लिंक भेजकर उनके बैंक खाते से 32,405 रुपये उड़ा लिए गए।

घटना 15 दिसंबर की है, जब गौरव के मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका बिजली मीटर उर्मिला सिन्हा के नाम से है, जिसे तुरंत अपडेट करना जरूरी है। नहीं करने पर बिजली काट दी जाएगी। इसके बाद, पीड़ित को उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से पैसे की निकासी हो गई।

कुमार गौरव ने अहियापुर थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD