मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाका निवासी रेलवे के इंजीनियर से 82 लाख की साइबर ठगी की गई है। वह अभी हाजीपुर में सेक्शन इंजीनियर हैं। शेयर कारोबार में निवेश के नाम पर ठगी की गई है। इंजीनियर ने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर कराई है। इससे पहले उन्होंने नेशनल क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। पोर्टल पर शिकायत के बाद साइबर शातिरों के खाते में तीन लाख होल्ड कराए गए।

इंजीनियर ने कहा कि आमदनी के झांसे में आकर सैलरी एकाउंट पर 17 लाख लोन लेकर भी दे दिया था।

इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि साइबर शातिरों ने शेयर कारोबार करने वाली सेबी से निबंधित एक नामी कंपनी के एप का क्लोन बनाकर झांसे में लिया। फिर कईव्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ निवेश के लिए प्रेरित करते रहे। हर निवेश पर 10 से 30 तक की आमदनी का झांसा देकर विभिन्न खातों में रुपए डलवाते रहे। इस तरह 20 दिसंबर 2023 से 30 जनवरी तक 82 लाख की ठगी की गई।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD