मुजफ्फरपुर। जिले में बढ़ते हुए साइबर क्राइम को देखते हुए, इससे निपटने की तैयारी हो रही है। इसके लिए इसी महीने के 26 फरवरी को मुजफ्फरपुर साइबर थाने का उद्घाटन किया जायेगा। इस थाने की स्थापना के बाद जनता को काफी सहूलियत मिलेगी। बिहार पुलिस दिवस के मौके पर सोमवार काे निकाली जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली में इस बात की जानकारी दी गई। बाइक रैली काे तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा ने अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दाैरान एसएसपी राकेश कुमार, डीएसपी पूर्वी, डीएसपी पश्चिमी, लाइन डीएसपी समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
आईजी पंकज सिन्हा ने कहा कि जन सहभागिता रैली 26 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान हर थाने के गांवों में पुलिस की टीम जाएगी और लोगों के अपराध, साइबर क्राइम, व विधि व्यवस्था आदि को लेकर जागरूक करेगी। इसके लिए जिले में 78 टीम भी बनाई गई है। ये टीम 620 गांवों में पंफलेट बांट कर लोगों में जागरूकता फैलाएगी।
इसके अलावा एसएसपी ने जानकारी दी कि सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क की शुरुआत की जायेगी। इससे महिलाओं को जल्द सहायता और काउंसलिंग मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी जनता से बदसलूकी करती है तो इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को दें।