मुजफ्फरपुर जिले में अब साइबर अपराध एवं अपराधी पर सीधे कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए जिले में शुक्रवार को रेंज के IG पंकज कुमार सिन्हा ने साइबर थाने का उद्घाटन किया। साइबर थाने का पहला थानेदार डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद को बनाया गया है। इसके अलावा तत्कालीन नगर थानेदार अनिल कुमार अपर थानेदार बनाये गये हैं। गायघाट से एसआई सुनील कुमार और नगर थाने की एसआई बबीता कुमारी का ट्रांसफर साइबर थाने में किया गया है।
साइबर फ्रॉड करने वाले शातिरों को दबोचने के लिए विशेष बल का गठन किया जाएगा। जिले में कहीं भी साइबर अपराध की घटना सामने आती है तो इस थाने में एफआईआर दर्ज की जायेगी। परिवादी को साइबर थाने में आकर आवेदन करना होगा। जिले के अन्य थानों में दर्ज होने वाले गंभीर साइबर अपराध के वारदातों की जांच भी साइबर थाने की पुलिस करेगी।
बता दें कि साइबर थाना के उद्घाटन के दौरान एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह, डीएसपी नगर राघव दयाल , एसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद समेत शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार उपश्थित थे। मालूम हो कि एक दर्जन से अधिक साइबर अपराध के बड़े मामलों में छानबीन नहीं हो पाई है। अब सभी कांडों की जांच में तेजी आएगी।