बिहार के नवादा जिले में साइबर अपराध का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ठगों का गिरोह महिलाओं को गर्भवती बनाने की “नौकरी” का झांसा देकर ठगी कर रहा था। नवादा साइबर थाना की एसआईटी ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सोशल मीडिया के जरिए “बेबी बर्थ सर्विस” और “ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस” के नाम पर विज्ञापन चलाते थे।

इस गिरोह का तरीका बेहद अनोखा था। ठग महिलाओं को गर्भवती बनाने के लिए नौकरी का ऑफर देकर 25 लाख रुपये का वादा करते थे। इतना ही नहीं, गर्भवती नहीं होने पर भी 5 लाख रुपये देने की बात कहकर लोगों को झांसे में लेते थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और अन्य फर्जी शुल्कों के नाम पर लाखों रुपये वसूलते थे।

आरोपियों ने प्ले बॉय सर्विस और प्रेग्नेंट जॉब सर्विस के नाम से सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिए। विज्ञापन से जुड़ने वालों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और सेल्फी मांगी जाती थी। शुरू में 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता था, फिर अलग-अलग बहाने से बड़ी रकम वसूली जाती थी।

नवादा पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी उम्र 19 से 20 साल के बीच है। आरोपियों के पास से व्हाट्सएप चैट, फोटो, ऑडियो, वीडियो, और बैंक लेनदेन का बड़ा डेटा बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये गिरोह दिल्ली में बैठे किसी शख्स के इशारे पर काम कर रहा था, जो इन्हें ठगी के लिए डेटा उपलब्ध कराता था।

पुलिस के मुताबिक, दिसंबर 2023 में भी नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक गिरोह पकड़ा गया था, जिसमें 8 लोग शामिल थे। ये गिरोह भी गर्भवती बनाने के झांसे में फंसाकर ठगी करता था।

गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक ट्रक ड्राइवर है और दूसरा गोलगप्पे बेचने का काम करता है। इन युवकों ने पुलिस को बताया कि वे किसी प्रभावशाली व्यक्ति के कहने पर इस नेटवर्क से जुड़े थे। फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए जांच कर रही है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी फर्जी विज्ञापन या ऑफर से बचें और कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा न करें। डिजिटल युग में साइबर ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD