सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट इलाके में एक युवक को साइबर ठगों ने निशाना बनाया। ठगों ने युवक को CBI के नाम पर एक फर्जी ईमेल भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। ईमेल में लिखा गया था कि उसका आईपी एड्रेस अश्लील वीडियो देखने में उपयोग हो रहा है, और उसे 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे युवक बेहद घबरा गया और उसने बदनामी के डर से इस बात को अपने परिवार के साथ भी साझा नहीं किया।
24 घंटे बाद युवक को एक फोन कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को CBI का अधिकारी बताया और उस पर लगे आरोपों की पुष्टि करने की कोशिश की। युवक ने अश्लील वीडियो देखने से इंकार किया, लेकिन कॉलर ने धमकी दी कि उसकी जानकारी मीडिया में भी लीक कर दी जाएगी। युवक को कॉलर की बातों पर शक हुआ और उसने कॉलर आइडेंटिफिकेशन एप पर नंबर चेक किया। वहाँ उसे स्पैम के रूप में दिखाया गया, जिससे उसे समझ में आ गया कि यह एक धोखाधड़ी थी। युवक ने तुरंत नंबर को ब्लॉक कर दिया और इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई।
डीएसपी सह साइबर थानेदार सीमा देवी ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आई कॉल्स को नजरअंदाज करें और अज्ञात लिंक को न खोलें, जिससे धोखाधड़ी की संभावना हो सकती है।