मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पूजा के दौरान बा’र बा’लाओं के ठुम’के और अ’श्लील गानों पर ह’थियार लहराने और फा’यरिंग का मा’मला सामने आया है. जिले में एक ओर पूजा और अन्य कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर पाबंदी है. तो वहीं दूसरी ओर इस वीडियो ने प्रशासन के सारे दावो की पोल खोल दी है. जिसमे डीजे के धुनों पर सरे आम बार बालाओं के ठुमके पर कई युवको द्वारा खुले आम स्कूल में ब’न्दूकों की नुमाइश और गो’ली बारी करते देखा जा रहा है.
मामला कटरा थाना क्षेत्र के चंगेल पंचायत की है. उक्त स्थान के डुमरी स्थित सरकारी स्कूल में पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों के द्वारा बंदूक से हवा में की गई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तरह तरह की चर्चा है.
जानकारी के अनुसार डुमरी स्थित मध्य विद्यालय में एक पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.साउंड बॉक्स व बाजे पहसौल बाजार के एक टेंट व्यवसायी से लिया गया था.कार्यक्रम के दौरान युवकों ने जमकर हवा में फायरिंग किया.
जिसका वीडियो करीब 15 रोज बाद वायरल हुआ है. पूरे मामले पर एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है.जांच के आधार पर आरोपियों पर करवाई की जाएगी.