कैंसर से लड़ रही दरभंगा की बेटी आरती झा ने सोनी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में सोमवार को अपनी प्रतिभा से सबको चकित कर दिया। केबीसी सीजन -11 में जहानाबाद के सनोज राज के बाद दरभंगा की आरती ने हाट सीट पर बैठकर बिहार का मान बढ़ाया है।

आरती सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने थीं। तीन सवालों का जवाब देने के बाद शो का वक्त खत्म हो गया। इसलिए मात्र तीन हजार की ही राशि अपने नाम कर सकी। मंगलवार को फिर अमिताभ के प्रश्नों का जवाब देंगी। आरती को हॉट सीट पर देखने के लिए परिवार के सदस्य व जान पहचान वाले काफी उत्साहित थे। मां लीला देवी ने कहा कि आरती शुरू से मेधावी रहीं। केबीसी में भाग लेने के लिए कई दिनों से इंतजार कर रही थीं। सोमवार को सपना पूरा हो गया। शो शुरू होने से पहले घर का कामकाज निपटा चुकी थी। पिता भी काफी खुश थे।

बैंक में स्केल टू ऑफिसर : आरती जिले के बहादुर प्रखंड के डरहार गांव निवासी सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर जयशंकर चौधरी की बेटी हैं। अभी वाराणसी ( यूपी) में इंडियन ओवरसीज बैंक में स्केल टू ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही आरती का इलाज वाराणसी के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है। शादी वर्ष 2011 में बहेड़ा थाना क्षेत्र के पोहद्दी निवासी घनश्याम कुमार झा से हुई। पति प्रोफेसर हैं। आरती चार बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। प्रारंभिक शिक्षा डॉन बॉस्को से हुई। उन्होंने प्रोजेक्ट हाईस्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद केएस कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.